लॉकडाउन: चंडीगढ़ के उद्योगों को होगा 300 करोड़ का नुकसान, 2000 औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह ठप

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन व कर्फ्यू की वजह से चंडीगढ़ के उद्योग पूरी तरह ठप हो गए हैं। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और फेज-2 की 2000 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में उद्योग जगत को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। चेंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्री के मुताबिक  इन औद्योगिक इकाइयों में हर सप्ताह करीब 100 करोड़ रुपये का उत्पादन होता है। ऐसे में तीन सप्ताह के लॉकडाउन में चंडीगढ़ उद्योग जगत को 300 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। 


आपको बता दें कि चंडीगढ़ में ऑटो व्हील पार्ट, रेलवे पार्ट, फास्नर इंडस्ट्री, स्टील फर्नीचर, प्लास्टिक कंपोनेंट और बाथरूम फिटिंग की लगभग 2000 औद्योगिक इकाइयां संचालित की जा रही हैं। इसमें सभी छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। इनमें हर सप्ताह 100 करोड़ रुपये का उत्पादन किया जाता है। यहां होने वाले उत्पादों को पूरे देश में सप्लाई किया जाता है।