अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बाद भारत-अमेरिका का संयुक्त बयान जारी किया गया है। संयुक्त बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वह अपने नियंत्रण क्षेत्र से आतंकवादी हमलों को रोकने और इस तरह के हमलों के अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करे, जिसमें 26/11 मुंबई और पठानकोट शामिल हैं।
भारत-अमेरिका का संयुक्त बयान जारी, कहा- 26/11और पठानकोट जैसे हमले रोके पाकिस्तान